ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सोलर प्लेटों की लगातार चोरी रहस्य या साजिश

नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र से पिछले एक माह के अन्दर आधा दर्जन सोलर प्लेटों की चोरी हुई। शनिवार की रात भी वार्ड नम्बर 18 से एक सोलर प्लेट की चोरी हुई । इस आशय की जानकारी मुरारी चिरानिया ने पुलिस को दिया। जबकि कुछ समय पहले भी इस वार्ड से सोलर प्लेट की चोरी हुई थी।
जानकारी के अनुसार  दो दिनों पहले भी वार्ड नंबर 16 से सोलर प्लेट की चोरी हुई थी। जबकि इसके और दो चार दिन पहले भी
वार्ड नंबर 13 से  कई सोलर प्लेट की चोरी हुई है। इस तरह से सोलर  प्लेटों की लगातार चोरी  होना एक रहस्य या कोई साजिश माना जा रहा है। सोलर  प्लेटों की लगातार चोरी से पूरा इलाका अन्धकार मय हो जाता है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटने की संभावना बढ़ गयी है।