लोकसभा और राज्यसभा के तर्ज पर बिहार विधानसभा का लाइव कवरेज आगामी शीतकालीन सत्र किया जाएगा.
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय
नारायण चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा का लाइव कवरेज
आगामी शीतकालीन सत्र से शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सदन का यह
लाइव कवरेज
निजी टीवी समाचार चैनल भी कर सकते हैं और ऐसा देश में पहली बार हो रहा है
कि किसी विधानसभा की कार्यवाही का टीवी समाचार चैनल लाइव कवरेज कर सकेंगे.
चौधरी ने कहा कि सदन के इस लाइव कवरेज का
उद्देश्य लोकतंत्र किस तरह से काम करता है उसे निर्बाध रूप से जनता जीवंत
देख सकें, क्योंकि प्रदेश की एनडीए सरकार पारदर्शिता को बढावा देने में
विश्वास रखती है.
प्रेस सलाहकार समिति की बैठक के दौरान कुछ
सदस्यों द्वारा यह कहे जाने कि ऐसा किया जाना खतरनाक होगा, क्योंकि कुछ
हंगामेदार दृश्य सीधे जनता तक पहुंच जायेंगे.
चौधरी ने कहा कि वे सदन के सदस्यों से
कहेंगे कि वे अपने व्यवहार में संजीदगी लाएं, क्योंकि उनकी बातें बिना किसी
कांट-छांट के जनता तक सीधे जीवंत पहुंच रही है.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा का
शीतकालीन सत्र आगामी 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. बिहार विधान सभा का पांच
दिवसीय यह सत्र आगामी पांच मार्च को समाप्त होगा.