ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चांद दिखा, बकरीद 27 को

बकरीद का चांद बुधवार को भागलपुर, नवगछिया और आसपास के क्षेत्रों में साफ देखा गया। दस दिनों बाद 27 अक्टूबर शनिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा।

आस्ताना शहबाजयिआ के सज्जादानशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब ने चांद देखे जाने की घोषणा करते हुए
बताया कि आसमान साफ रहने के कारण चांद साफ नजर आ गया। उन्होंने इस मौके पर भागलपुर और नवगछिया वासियों को मुबारकबाद भी दी।