ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सड़कों पर 'रामदेव लीला', जेल बना अंबेडकर स्टेडियम

दिल्ली की सडकों पर सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव की रामलीला जम कर चली। जहां दिल्ली पुलिस ने बाबा राम देव को हिरासत में ले ही लिया। पांच घंटे हिरासत में रखने के बाद बाबा रामदेव को अब दिल्ली गेट के पास अंबेडकर स्टेडियम में रखा गया है। यह जानकारी बिहार के नवगछिया (भागलपुर) से इस अभियान में शामिल भागलपुर के मंडल प्रभारी चन्द्रिका प्रसाद ने मोबाइल से दी।

आज दोपहर रामदेव को हिरासत में लिए जाने के बाद से ही दिल्ली पुलिस बाबा के सामने हथियार डालती नजर आ रही है। पहले दिल्ली पुलिस ने रामदेव को रखने के लिए रामलीला मौदान से करीब 25 किलोमीटर दूर बवाना में अस्थाई जेल बनाई, लेकिन इसके बाद वो अगले तीन घंटे में रामदेव को एक किलोमीटर से ज्यादा आगे नहीं ले जा पाई।
सड़क पर फैले रामदेव के हजारों समर्थकों ने रामदेव की बस को आगे ही नहीं जाने दिया।इसके बाद दिल्ली पुलिस के बड़े-बड़े अफसर रामदेव के पास पहुंचे और उनसे कहा कि बस के बजाय दूसरी गाड़ी से चलिए, लेकिन रामदेव ने बस से उतरने से ही इनकार कर दिया। उन्होंने मांग की कोटला मैदान को जेला में तब्दील किया जाए।

मालूम हो कि रामलीला मैदान से बाबा रामदेव के निकलने के बाद पुलिस ने बाबा को रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास हिरासत में ले लिया। इसके बाद एलएनजेपी और जीपी पंत अस्पताल के आसपास जाम लग गया। शाम का वक्त होने से जाम और भी कई इलाकों में बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने बाबा को समझाने की कोशिश की कि वो बस से उतर जाएं और दूसरी गाड़ी में बवाना अस्थाई जेल में चले। लेकिन बाबा रामदेव ने बस से उतरने से इनकार कर दिया।
बाबा की रैली की वजह से आईटीओ, दरियागंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जाम लग गया है। मंडी हाउस, बाराखंभा में ट्रैफिक पूरी तरह से रुक चुका है। पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है। पूरी दिल्ली थम चुकी है। बाबा रामदेव पिछले चार घंटे से दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। सड़कों पर हजारों समर्थकों का हुजूम जुटा हुआ है। पुलिस रामदेव को बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में बनाई गई अस्थाई जेल में भेजना चाहती है, लेकिन हाल ये है कि पिछले चार घंटे में रामदेव की बस सिर्फ एक किलोमीटर ही आगे बढ़ पाई।