नवगछिया विद्युत् ग्रीड से बुधवार की दोपहर एक बजे से बिजली आपूर्ती बाधित हो गयी है। जिसकी वजह से पूरा नवगछिया अनुमंडल रात भर अँधेरे के आगोश में रहा। अब लोगों के मोबाइल फोन बेकार होने लगे हैं। इस मामले में गुरूवार की सुबह जब सहायक अभियंता पवन कुमार से संपर्क किया गया तो बताया गया कि ग्रीड में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गयी है। जिसकी जांच हेतु पूर्णिया से दस बजे तकनीशियन के आने पर ही विद्युत् आपूर्ती प्रारम्भ हो पायेगी। वहीँ जब गुरूवार की दोपहर दो बजे संपर्क करने की कोशिश की गयी तो सहायक अभियंता पवन कुमार का मोबाइल स्वीच ऑफ़ बताया जाने लगा। इसके साथ ही स्थानीय अन्य विद्युत् कर्मियों के मोबाइल ऑफ़ मिले।
जानकारों के अनुसार नवगछिया पावर ग्रीड स्टेशन का एक पावर ट्रांसफार्मर पहले खराब हो चुका था। जिसे अब तक मरम्मत नहीं कराया जा सका था। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नवगछिया को बिजली मिल रही थी। अब उसमें भी खराबी आ गयी। जिसके फलस्वरूप बिजली आपूर्ती बाधित हो गयी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि फिलहाल दो से चार दिनों तक नवगछिया शहर एवं आस पास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ती संभव नहीं है।