ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अंचल के नजारत से चौंतीस हजार की चोरी

भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नवगछिया अंचल कार्यालय के नजारत की सेफ आलमीरा में रखे बक्से से बीती रात चौंतीस हजार रुपये की चोरी हो गयी। यह आलाम तब है जब वहां अंचल की सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात रहते है। इस अंचल कार्यालय की दूरी नवगछिया एसपी आवास से महज पचास से सौ गज की होगी। जबकि इसी परिक्षेत्र में नवगछिया बीडीओ सहित कई कर्मियों का निवास भी है।
अंचल नजारत में चोरी का खुलासा तब हुआ जब सोमवार की दोपहर लगभग बारह बजे अंचल नाजीर ने अपने कमरे का ताला खोला। कमरे का ताला खोलते ही मामला साफ़ हो गया। जहां राखी आलमीरा क्षतिग्रस्त थी, खिड़की की छड काटी गयी थी। जहां एक आरी पत्ती भी होने की बात बतायी गयी है। वहीं आश्चर्य यह भी है कि अंचल की इस रकम को लेने के बाद भी सात हजार रुपये बचे रह गए। फिलहाल मामले की लिखित जानकारी अंचल नाजिर ने नवगछिया थाना को दे दी है। जिसकी पुष्टी अंचल अधिकारी उत्तम कुमार सिंह ने भी की है।