ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी का चयन

नार्थ बिहार राज्य टी- ट्वेंटी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दो से पांच जुलाई तक कटिहार में होने वाली अंतर जिला टी ट्वेन्टी प्रतियोगिता में नवगछिया की टीम भी शामिल होगी। इसके लिए शनिवार को नवगछिया में नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी का चयन आनंद विवाह भवन में किया गया। टीम में प्रमोद शर्मा, वसंत सिंह, संतोष कुमार, राज सिंह , नवीन कुमार, उदय कुमार, लक्ष्मण कुमार, सुमीत कुमार, गौतम कुमार, अनुराग कुमार, मुर्करम अलीद्व राकेश रौशन, मुकेश झा, भाष्कर कुमार, आनंद कुमार, सुनील तथा टीम कोच के रूप में धनश्याम प्रसाद, मनैजर, प्रशांत कुमार का चयन हुआ।