ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोशी में नौका पलटने से छह बराती की मौत, एक लापता

बिहार के मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलोत गांव के समीप शनिवार सुबह कोशी नदी में एक नौका के पलट जाने से उस पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता है।
चौसा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि बीती रात एक बारात रहुआ टोला से फुलोत गांव आयी थी जिसमें शामिल लोग आज सुबह एक नौका पर सवार होकर शौच के लिये कोशी नदी पार करके सूखे स्थान की ओर जा रहे थे। अचानक नौका असंतुलित होकर नदी में पलट गयी।
उन्होंने बताया कि नौका पर 15 लोग सवार थे जिसमें से डूबने वाले छह लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं और एक अन्य की तलाश जारी है। सुमन ने बताया कि नौका पर सवार अन्य लोग नदी से तैरकर निकल गए। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर है जिन्हें इलाज के लिये चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।