अब चलती ट्रेन में कोई यात्री अपने साथ हुए घटनाओं की लिखित सूचना एस्कार्ट पार्टी को दे सकता है। एस्कार्ट पार्टी चलती ट्रेन में यात्रियों से प्राथमिकी ले सकती है। प्राथमिकी पर यात्री का पूरा पता व मोबाइल नंबर अवश्य अंकित होना चाहिये। इतना ही नहीं किसी तरह की घटना की सूचना मिलने पर एस्कार्ट पार्टी तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार भी कर सकती है। यह बात बुधवार को अपर रेल पुलिस महानिदेशक पारस नाथ राय ने जिले के तमाम रेल पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
श्री राय ने कहा कि एस्कार्ट पार्टी के साथ-साथ रेल पुलिस अधिकारी भी बेहतर कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम अपराध में कमी से नजर आने लगा है। परंतु अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण का प्रयास करना होगा। एस्कार्ट पार्टी अपराध नियंत्रण में सशक्त कड़ी है जिसे अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करना होगा। श्री राय ने कहा कि सभी एस्कार्ट टीम के पास अपराधियों का एलबम होगा जिससे वह उस क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की पहचान कर सकते हैं। इससे अपराध नियंत्रण में आसानी होगी। सभी आरक्षी उपाधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों के एस्कार्ट पार्टी से मानिटिरिंग करते रहेंगे। थानाध्यक्ष भी एस्कार्ट पार्टी से संपर्क में रहेंगे। ट्रेनों की नियमित जांच होगी और कार्य में शिथिलता होने पर निलंबन भी हो सकता है जबकि उत्कृष्ट कार्य करने पर एस्कार्ट पार्टी के लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। एडीजी श्री राय ने एस्कार्ट पार्टियों की परेशानियों को भी गंभीरता पूर्वक जानने तथा अपने स्तर से उसके निदान की भी कोशिश की। एस्कार्ट पार्टी को बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्हें ट्रेन में एस्कार्ट करने के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना होगा इसकी भी जानकारी दी गई।