नवगछिया स्थित इंटर स्कुल के मैदान में रविवार को कराटे बेल्ट प्रमोसन टेस्ट किया गया।
युनिवर्सल कराटे एकेडमी एंड फेडरेशन की और से आयोजित इस प्रमोसन टेस्ट के दौरान फेडरेशन के आल इंडिया चीफ डा० गौतम कुमार भारती मौजूद थे। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीपी केशरी थे। जहां विवेकानंद केशरी एवं रामदेव यादव की भी मौजूदगी रही। मीरा झा, रोबिन चौधरी, अनिश कुमार व् शंकर कुमार इत्यादि प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही। जहां नवगछिया के अलावे बिहपुर, नारायणपुर इत्यादि जगहों से लगभग 125 प्रतिभागी शामिल हुए थे।

इस कार्यक्रम में रोबिन कुमार भर्ती को ब्लैक बेल्ट थर्ड डान , अनीश कुमार को सेकेण्ड डान, श्रीमती मीरा झा को सेकेण्ड डान, श्याम कुमार को सेकेण्ड डान एवं नितेश कुमार को फस्ट डान का सम्मान मिला।