ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दो ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर, चार घायल

नवगछिया भागलपुर के बीच स्थित विक्रमशिला सेतु मार्ग पर शुक्रवार की सुबह दो ट्रकों की आमने सामने सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों ट्रकों के ड्राइवर सहित कुल चार लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों द्वारा इलाज हेतु भागलपुर एवं अन्यत्र पहुंचाया गया।
यह टक्कर भागलपुर की और से आ रही प्याज लदी ट्रक नंबर डब्लू बी 41 सी 6149 और नवगछिया की और से जा रही बी आर 11 जी 2555 के बीच गरिया गाँव के पास हुई। जहां दुर्घटनास्थल पर मौजूद जीतवारपुर निवासी घायल रामाशीष साहनी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह लगभग चार बजे की है।