भागलपुर जिले के सबसे पिछड़े प्रखंड इस्माईलपुर में जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर 16 मई बुधवार को उदघाटन कर दिया । जो काफी समय से बन कर उदघाटन के इन्तजार में पडा था। अब यह पीएचसी गुरूवार से नियमित रूप से कार्यरत हो जाएगा। जहां के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी पहले से कार्यरत हैं। लेकिन ये सभी भवन के उद्घाटन के इन्तजार में गोपालपुर में अपना कर कर रहे थे। इस पीएचसी के चालु होने की खबर से गाँव के लोगों के जख्म पर मरहम अवश्य लग गयी है। इस्माईलपुर में पीएचसी को चालु कराने के लिए मुखिया मनोहर मंडल एवं प्रखंड प्रमुख विद्या पति मंडल ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया संजय कुमार, बीडीओ इस्माईलपुर एस एम् परवेज कादिरी तथा सीओ एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980