ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस्माईलपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया उदघाटन

भागलपुर जिले के सबसे पिछड़े प्रखंड इस्माईलपुर में जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर 16 मई बुधवार को उदघाटन कर दिया । जो काफी समय से बन कर उदघाटन के इन्तजार में पडा था। अब यह पीएचसी गुरूवार से नियमित रूप से कार्यरत हो जाएगा। जहां के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी पहले से कार्यरत हैं। लेकिन ये सभी भवन के उद्घाटन के इन्तजार में गोपालपुर में अपना कर कर रहे थे। इस पीएचसी के चालु होने की खबर से गाँव के लोगों के जख्म पर मरहम अवश्य लग गयी है। इस्माईलपुर में पीएचसी को चालु कराने के लिए मुखिया मनोहर मंडल एवं प्रखंड प्रमुख विद्या पति मंडल ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया संजय कुमार, बीडीओ इस्माईलपुर एस एम् परवेज कादिरी तथा सीओ एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।