ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अंतिम दिन सबसे अधिक हुआ नामांकन

अंतिम दिन ६१ प्रत्याशियों का पर्चा हुआ दाखिल, कुल १०२ ने किया नामांकन


नगर पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नवगछिया में सबसे अधिक नामांकन हुआ इस दिन अधिकाँश रूप से सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें से अरुण कुमार यादव उर्फ़ कृष्ण देव यादव उर्फ़ के डी , राम प्रकाश रुंगटा, हेम लता देवी, सुनीता देवी , सोनी देवी, वागेश यादव, वीरेन्द्र कुमार सिंह, शान्ति देवी, रेखा देवी, राधा देवी, विनोद मंडल, इकराम मंसूरी, सुभाष सिंह, पद्मावती देवी सहित कुल ६१ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में दाखिल किया जबकि इससे पहले ४१ प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया था इस प्रकार नवगछिया में कुल १०२ प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल हुआ

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया की नगर पंचायत नवगछिया के वार्ड नंबर चार और बाईस के प्रत्याशी निर्विरोध हो गए इन वार्डों से मात्र एक एक का ही नामांकन दर्ज कराया गया है इस दिन राम प्रकाश रुंगटा का नामांकन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा जिसके नामांकन करने से नगर पंचायत क्षेत्र के कई सशक्त उम्मीदवार सकते में आ गए