बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र को किसी ने मोबाइल नं. 8651750852 से कॉल कर जान से मार देने की धमकी दी है। दिन में 11.28 मिनट पर उन्हें कॉल आया था। विधायक श्री शैलेन्द्र ने इसकी जानकारी प्रशासन के आलाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को भी दी। विधायक ने इस धमकी के पीछे विरोधी और माफिया तत्वों का हाथ बताया। श्री शैलेन्द्र ने कहा कि वे इस धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी देने वाले ने कहा कि जब से विधायक बने हो, खूब बन रहे हो। तुम्हें पांच साल के अंदर घाट पहुंचा देंगे। इस धमकी को मेरे साथ जनता दरबार आ रहे महेश राय और अंगरक्षक ने भी सुना। उसे भी यही बात कही गई। इस पर मैंने धमकी देने वालों को बार-बार कहाकि हम तो जनता की सेवा करने जा रहे हैं, तुम्हें कोई शिकायत है तो वहीं आ जाओ। विधायक ने बताया कि इसकी सूचना मैंने डीजीपी, डीआइजी, एसपी और संबंधित थानाध्यक्ष को दे दी। हालांकि नवगछिया डीएसपी संजय भारती ने बताया कि सम्बंधित काल की जांच प्रारम्भ कर दी गयी है । विधायक के अनुसार उन्होंने बिहपुर के अवर निरीक्षक ददन सिंह को घटना की सूचना दी है, जो उनके साथ ही थे। घटना उस समय की है जब गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड के गंगा दियारा के शहजादपुर पंचायत में आयोजित अपने जनता दरबार में बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र पहुंचे थे । जहां जनता दरबार समाप्ति के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार अपनी सुरक्षा के साथ उन्हें लेकर नाथ नगर के रास्ते आये ।