ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महाशिवरात्रि पर नवगछिया में निकली भगवान शंकर की आकर्षक बारात में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

महाशिवरात्रि पर नवगछिया में निकली भगवान शंकर की आकर्षक बारात में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
राजेश कानोड़िया, (नव-बिहार समाचार), नवगछिया भागलपुर। महाशिवरात्रि के मौके पर स्थानीय गोपाल गौशाला परिसर स्थित श्रीश्री 108 जगतपति नाथ महादेव सह अन्नपूर्णा मंदिर से भव्य आकर्षक बरात निकाली गयी। यह बरात जगतपति नाथ मंदिर से निकलकर महाराज जी चौक होते हुए प्रोफेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड सहित कई प्रमुख मार्गों से पूरे नगर का भ्रमण कर वापस जगतपति नाथ मंदिर पहुंची। इसमें झारखंड से आये आदिवासियों का संथाली डांस आकर्षण का केंद्र था। भूत, प्रेत, मोर-मोरनी डांस, शिव-पार्वती व हनुमान की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। बरात में गाजे बाजे के साथ शिव भक्त झूमते नाचते नजर आ रहे थे।

यह शिव बरात लगभग एक किलोमीटर लंबी थी। रास्ते में भक्तों के लिए नींबू शरबत की व्यवस्था की गयी थी। फूलों की बारिश की गयी। बरात के जगतपति नाथ मंदिर पहुंचने के बाद रंजन बाबा, अजीत बाबा, दिनेश बाबा ने देर रात मंत्र उच्चारण के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया। उसके बाद महा प्रसाद का कार्यक्रम हुआ। वहीं नौ मार्च को भजन संध्या के तहत भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया होगा। वहीं 10 मार्च को हवन विसर्जन होगा तथा 11 मार्च को महाप्रसाद का कार्यक्रम गोपाल गौशाला परिसर में होगा। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रेमसागर उर्फ व डब्लु यादव, किशन साह, सजन चौधरी, अरुण कसेरा, संतोष कुमार साह, यजमान शंभू गुप्ता, विक्की शर्मा, राहुल कसेरा, अवधेश जायसवाल, संजय भगत, दीपक शर्मा, पिंटू चौधरी, अमर गुप्ता, राजेश सर्राफ, टीपू शर्मा, अशोक केडिया सहित अन्य लोगों ने सक्रिय योगदान दे रहे हैं।