ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्राचार्य की सक्रियता से हैकरों के चंगुल से मुक्त हुई बीएन कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट

प्राचार्य की सक्रियता से हैकरों के चंगुल से मुक्त हुई बीएन कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट
राजेश कानोडिया, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई बीएन कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www. bncollegebgp.ac.in को इंटरनेशनल हैकरों ने सोमवार को हैक कर देश विरोधी कंटेंट पोस्ट कर दिया था। इसमें भारतीयों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।  हैकरों ने फिलिस्तीन और गाजा पट्टी के समर्थन में भी पोस्ट किया था। 
मामले की जानकारी मंगलवार को मिलते ही बीएन कॉलेज के प्राचार्य डा0 अशोक ठाकुर ने साइबर सेल, वेबसाइट निर्माता कंपनी और विश्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से तत्काल सूचना दी। साइबर सेल समेत देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गयी। यह हरकत किसी शरारती तत्व की है या वास्तव में कोई इंटरनेशनल हैकर साइट को हैक कर अपनी बात कहना चाह रहा है इसकी छानबीन शुरू कर दी गयी । 
बीएन कॉलेज के प्राचार्य डा0 अशोक ठाकुर की सक्रियता का परिणाम हुआ कि साइट निर्माता कंपनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलेज की साइट में अपेक्षित सुधार करते हुए वापस सही कर लेने में सफलता पा ली। विलंब होने से इसका काफी दुरुपयोग संभव था। कॉलेज की छवि पर भी काफी असर पड़ता। साथ ही विलंब होने से साइट की सुधार में काफी परेशानी हो जाती। प्राचार्य की सक्रियता को लेकर सभी शिक्षाविदों और कॉलेज के शुभचिंतकों ने प्राचार्य को धन्यवाद दिया है।