ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: बार एसोसिएशन के 363 मतदाताओं ने 157 प्रत्याशियों की किस्मत को किया मतपेटी में बंद

नवगछिया: बार एसोसिएशन के 363 मतदाताओं ने 157 प्रत्याशियों की किस्मत को किया मतपेटी में बंद 
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार) नवगछिया (भागलपुर)। बिहार स्टेट बार काउंसिल के राज्य भर में 20 दिसंबर को हुए मतदान को लेकर बार एसोसिएशन नवगछिया में भी मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस चुनाव में राज्य भर के 157 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस चुनाव को लेकर नवगछिया बार एसोसिएशन में जहां 511 मतदाता पंजीकृत हैं। इन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से बुधवार को मतदान किया। यह जानकारी मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी अधिवक्ता शिवकुमार नूतन, अध्यक्ष अधिवक्ता जय नारायण यादव और महासचिव अधिवक्ता सुरेंद्र नारायण मिश्र ने देते हुए बताया कि यहां निर्धारित समय शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान चला। जहां मतदान संपन्न होने के बाद दोनों मतपेटियों को पटना भेज दिया गया।
https://youtu.be/1kYordnQ2DE?si=wo6ZM6-Zi2d_uZ3F
यह भी बताते चलें कि इस चुनाव में नवगछिया के एक भी अधिवक्ता चुनावी मैदान में नहीं हैं। नवगछिया निवासी नीरज कुमार यादव (पटना), भागलपुर के विमल कुमार विमल महासचिव, बार एसोसिएशन भागलपुर और प्रेम कुमार ओझा पूर्व सदस्य बार एसोसिएशन पटना के बीच जबरदस्त टक्कर की चर्चा दिनभर नवगछिया कचहरी परिसर में होती रही।