खुलेआम घूम रहे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपी, पीडित परिवार व समाज है भयभीत
नव-बिहार समाचार, खरीक (नवगछिया)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में चैती दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन कर गत शुक्रवार की शाम लौटने के दौरान खरीक बाजार के उस्मानपुर टोले में दो पक्षों में मारपीट हो गई। वहीं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में सभी आरोपित घटना के तीसरे दिन बेखौफ घूम रहे हैं। पुलिस के उदासीन रवैये से घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला और उसका परिवार एवं समाज के लोग भय और आतंक से सहमे हैं। स्थानीय पुलिस सिर्फ शीघ्र गिरफ्तारी की दावा कर रही है। दोनों पक्षों से थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 30 से अधिक नामजद और दो सौ से अधिक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। उपद्रव मारपीट और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में नामजद आरोपी थाने से दौ सौ मीटर की दूरी पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान का संचालन करते दिख रहे है। शनिवार को खरीक थाने में आयोजित बैठक में एसडीओ उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने खरीक पुलिस को पांच अप्रैल तक सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी। इसके बावजूद जहां अबतक पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। वहीं एसडीओ और एसडीपीओ जैसे वरीय पदाधिकारियों का आश्वासन स्थानीय पुलिस की उदासीनता से विफल हो रहा है।
थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की दावा करते हुए बताया कि नामजद के अलावा घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है। चर्चा है कि कई नामजद आरोपित खुद निर्दोष होने का दावा कर अपना नाम केस से हटवाने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा अब तक किसी भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से पीडित परिवार व समाज काफी भयभीत बना है। बता दें कि दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में बेचन पंडित की पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी।