मदन अहल्या महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य ने दिया स्पष्टीकरण का जवाब
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। स्थानीय मदन अहल्या महिला कॉलेज नवगछिया का औचक निरीक्षण करने के बाद मिली खामियों को लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार डा. गिरिजेश नंदन कुमार ने प्रभारी प्राचार्य डा. कुमारी सुदामा यादव से

स्पष्टीकरण पूछा था। जिसमें प्राचार्य से पूछा गया था कि उन्होंने कैसे भंडारपाल को शिक्षक और कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने का निर्देश दिया था।

इसके साथ ही कैश बुक अपडेट नहीं रहने और क्लास रूटीन पर प्राचार्य का हस्ताक्षर नहीं होने को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा गया था।
वहीं विश्वविद्यालय द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के आलोक में प्रभारी प्राचार्य ने
विश्वविद्यालय को अपना जवाब भेज दिया है। विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी प्राचार्य ने विश्वविद्यालय को भेजे अपने जवाब में कहा है कि भंडारपाल को सिर्फ शिक्षक और कर्मियों का अवकाश आवेदन जमा रखने के लिए कहा गया था।

वहीं, क्लास रूटीन पर मेरे द्वारा हस्ताक्षर किया गया था। सिर्फ टेबल पर रखे रूटीन पर भूलवश हस्ताक्षर नहीं किया गया था। अब प्रभारी प्राचार्य के जवाब को कुलपति के पास भेजा जाएगा। तब कुलपति प्रभारी प्राचार्य के जवाब पर निर्णय लेंगे।
