नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। हमारा मुल्क हिंदुस्तान सोने की चिड़िया थी और रहेगी। क्योंकि यहां सारे मजहब के लोग साथ साथ रहते हैं। आज जहां दुनिया के अन्य देशों में दिमाग से हुकूमत चलाई जाती है वहीं हिंदुस्तान में दिमाग से नहीं दिल से हुकूमत चलती है। यहां हर किस्म के लोग रहते हैं जो सभी आपस में मोहब्बत करते हैं। इसी मोहब्बत के बल पर ही यहां हुकूमत चल पाएगी क्योंकि यहां प्रजातंत्र भी है।
उपरोक्त बातें भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शाह अली सज्जाद आलम ने रविवार को नवगछिया अनुमंडल के सैदपुर में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी बाबू अच्युतानंद सिंह की 14वीं पुण्यतिथि समारोह में कही। उन्होंने भाजपा को परोक्ष रूप से आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज हमारी सोच उस तरफ जा रही है जिनसे देश को आजाद कराया गया है। हमें इस सोच से बचना होगा जो हमारे बीच फूट डालकर शासन करना चाहते हैं। इस वक्त मुल्क के हालात सही नहीं हैं। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर देशहित का कार्य करना होगा।
इस स्वतंत्रता सेनानी पुण्यतिथि समारोह का संचालन जदयू के अशोक दादा कर रहे थे। जहां मौके पर कांग्रेस जनों के अलावा भाजपा, राजद, जदयू और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्तागण भी मौजूद थे। इस पुण्यतिथि समारोह को रामचंद्र बाबू, वेदा बाबू, अंकित सम्राट, सतीश चंद्र झा, पंडित विद्यानंद झा, निरंजन राय, टेशू कुमारी, साकेत बिहारी, अय्यूब अली, राकेश कुमार, सुप्रभा भारती, विजय सिंह धावक, गुलाबी सिंह के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरिधर प्रसाद एवं गिरीश प्रसाद, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक इत्यादि लोगों ने भी संबोधित किया।