नव-बिहार समाचार, कटिहार/नवगछिया। बिहार के कटिहार स्थित पीके ज्वेलर्स में हुई लूट के बाद कुरसेला और रंगरा के बीच हुई पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया है। पुलिस की गोलीबारी में तीन अपराधी घायल भी हुए। इस दौरान ज्वेलर्स से लूट की दस किलो चांदी और सोना तथा नगद रुपये भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है।
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की पहचान नवगछिया के रसलपुर निवासी अवधेश यादव के पुत्र राहुल कुमार (25 साल) और नवगछिया के सीमावर्ती क्षेत्र कटरिया (कटिहार) निवासी चिंटू झा (30) के रूप में हुई है। लूट की घटना के बाद बाइक से भाग रहे अपराधियों के साथ कुर्सेला पुल के समीप पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीनों घायल नवगछिया पुलिस जिला के ही हैं। जिनमें एक रसलपुर निवासी सुजीत कुमार यादव उर्फ सुमित है। दूसरा इस्माइलपुर भिट्टा निवासी मोनू कुमार यादव और तीसरा गोपालपुर का लतरा निवासी छोटू का भाई रोशन है।
जहां रोशन का इलाज मायागंज (भागलपुर) में हो रहा है, वहीं मोनू को पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि सुजीत को कटिहार पुलिस ने बुधवार देर रात ही कुर्सेला पीएचसी से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की गोलीबारी का निशाना बने बाइक सवार राहुल व चिंटू रंगरा के भवानीपुर टावर चौक के समीप एनएच-31 पर लड़खड़ा कर गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर सुजीत से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नवगछिया बाजार के मस्जिद रोड के अंकित कुमार एवं सुनील कुमार को कटिहार पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।
पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ की खबर देर रात से ही आने लगी थी। आम लोगों को इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। मामले की जानकारी मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन अन्य पुलिस अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी कटिहार पुलिस को दी। दोनों शव को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टर्माटम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। जिसे बाद में भागलपुर रेफर कर दिया गया। रोशन व मोनू दोनों को बुधवार रात मायागंज अस्पताल लाया गया था। जहां रोशन खुद को बेगुनाह बता रहा है। वहीं नवगछिया पुलिस के अनुसार इसका अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।