नव-बिहार समाचार, नवगछिया : व्यवहार न्यायालय नवगछिया में आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अनुमंडल न्यायिक सेवा समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने देते हुए बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला न्यायिक सेवा समिति के अध्यक्ष से मिले निर्देश के तहत नवगछिया में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय बहादुर यादव होंगे। इस बेंच पर स्टेट बैंक के ऋण संबंधी मामलों का निष्पादन होगा। जबकि बेंच नंबर दो पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय एसके सिंह होंगे। इस बेंच पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, के मामलों का निष्पादन होगा।