नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के गनौल निवासी कुख्यात बिपीन यादव को आखिरकार भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को दबोच ही लिया। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, बीस कारतूस भी मिले हैं।
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत पड़ने वाले नारायणपुर भवानीपुर के गंगा दियारा क्षेत्र में अपनी दादागिरी से दहशत कायम करने वाले गिरफ्तार बिपिन यादव के बारे में थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि बिपीन पर भवानीपुर थाने में आर्म्स एक्ट सहित रंगदारी, गोलीबारी,फसल लूट के चार मामले दर्ज हैं। खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र में रंगदारी, आर्म्स एक्ट का एक-एक मामला दर्ज है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बिपीन अपने सहयोगी के साथ थानाक्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर उसे दबोच लिया गया। यद्यपि, उसके साथी मौके से भाग निकले। बिपीन ने भी भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बिपीन गंगा दियारा में अपना आतंक कायम करने में लगा था।