बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार सुल्तानगंज में अगुवानी पुल के कार्यारम्भ करने को लेकर आज भागलपुर आ रहे हैं। जहां वे सीएमएस स्कूल के मैदान में स्व गणेश तिवारी स्मृति सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल का कार्यारम्भ को लेकर हेलीकॉप्टर से ही सुल्तानगंज जाएंगे। जहां मुरारका कालेज में आयोजित एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया गया है। शहरी क्षेत्र में हवाई अड्डा से लेकर माणिक सरकार चौक तक 86 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसी प्रकार से सुल्तानगंज में भी 51 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
बताते चले कि इस पुल के कार्यारम्भ के मौके पर गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल भी शामिल रहेंगे। जिनकी पहल पर उनके क्षेत्र में निर्माणाधीन है कोसी नदी पर विजय घाट पुल। जिसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ही किया था। जहां इस पुल का निर्माण पूरी तरह से अंतिम चरण में है। लेकिन भागलपुर जिला के भू अर्जन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण संपर्क पथ के लिए भूअर्जन का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। क्षेत्रीय विधायक इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत देने की बात कही है।