ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बारिस से एक घर गिरा, युवक की मौत


दो दिन तक हुई बरिस की वजह से नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सुकटिया बाजार के समीप रतनगंज गाँव के पास एक घर गिर गया। इस हादसे में एक युवक की दबने से मौत होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार सुकटिया बाजार के समीप रतनगंज के मो0 बबलू का घर गिरने की खबर सुनते ही ग्रामीण दौड़े। घर का मलवा हटा कर जब तक इंजमामुल हक नामक युवक को नकाला गया। तब तक में उसका डैम घुट चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया।