नवगछिया पुलिस जिला के दर्जनों मामलों का आरोपी था भवानीपुर गाँव का बिपिन यादव। जिसकी लाश कोसी नदी किनारे खरीक थाना क्षेत्र में विश्वपुरिया गाँव के पास मिली । वह भी सर कटी क्षत विक्षत स्थिति में थी लाश। जिसके एक हाथ और एक पैर भी कटे हुए थे।
रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार बिपिन यादव इस क्षेत्र का शातिर सुतार था। जिसका अपराध जगत में दस वर्षो से इतिहास बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक हत्या और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों मे बिपिन यादव कई बार जेल की हवा खा चुका है। वहीं उसका एक भाई मिन्त लाल यादव अभी भी जेल में ही है।