ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के डॉ0 बीपी सिंह पर गबन का मुकदमा दर्ज, प्रपत्र क भी हुआ गठित


  • नवगछिया आदर्श थाना में शनिवार को नवगछिया के मशहूर डॉ0 बीपी सिंह पर चार लाख के गबन का मुकदमा हुआ दर्ज |
  • साथ ही भागलपुर के सिविल सार्जन द्वारा विभागीय कार्रवाई करते हुए डॉ बीपी सिंह के खिलाफ प्रपत्र क का गठन कर विभाग को भेज दिया गया है | 
  • इसके अलावा उन्हें बिहपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से भी हटा दिया गया है |
  • मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया था भागलपुर के सिविल सर्जन ने |
  • मामला है वर्ष 2006 का | जब डॉ बीपी सिंह थे नवगछिया पीएचसी के प्रभारी |
  • अभी हैं नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह |
  • जबकि इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने का आवेदन भागलपुर के असैनिक शल्य चिकित्सक सह सिविल सर्जन द्वारा नवगछिया थाना में 13 दिसम्बर 2006 में भी दिया गया था | बावजूद इसके नहीं हो पायी थी प्राथमिकी दर्ज  |
  • पुनः इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आवेदन भागलपुर के सिविल सर्जन द्वारा नवगछिया थाना में 03 नवम्बर 2011 को भी दिया गया था | फिर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी |
  • बताते चलें कि इस मामले से संबन्धित एक मामला हाई कोर्ट पटना में भी लंबित है |
  • इस बार एसपी नवगछिया के आदेश पर आदर्श थाना नवगछिया में भादवि की धारा 420 और 409 के तहत कांड संख्या 192/13 दर्ज किया जा चुका है |
  • जिसमें चार लाख एक हजार दो सौ रुपये सरकारी राशि अपने पास रखने के क्रम में अस्थायी गबन का मामला दर्ज कराया गया है |