ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खरीक प्रखंड के चोरहर में बनने वाले पुल का हुआ शिलान्यास

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के चोरहर में कोसी घाट से भवनपुरा घाट तक बनने वाले पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से तथा स्थानीय विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने पुल निर्माण स्थल पर शिलान्यास
किया। जो 22 फीट चौड़ा और 1100 फीट लम्बा पुल 24.60 करोड़ की लागत से बनेगा।
मंगलवार को पुल का शिलान्यास होते ही कोसी पार के सभी गांवों में होली-दिवाली जैसा जश्न मनाया गया । भवनपुरा के मुखिया विनीत सिंह ने इसके लिए मौके पर विधायक शैलेंद्र, दूरभाष पर सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट जताया।
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कुमार शैलेंद्र ने कहा कि यह पुल 15 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत यह पुल बनेगा। इस पर 24 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सचिवालय भवन से इस पुल का रिमोट से आज शिलान्यास किया है। उन्होंने सांसद शाहनवाज हुसैन, मुख्यमंत्री , बिहार सरकार के मंत्रियों, स्थानीय मुखिया विनीत कुमार को बधाई देते हुए पुल निर्माण के लिए किये गए संघर्ष की जानकारी लोगों को दी।
उन्होंने कहा कि इस चोरहर घाट के साइड अप्रोच रोड भवनपुरा साइड 600 फीट एवं चोरहर साइड 800 फीट होगी पूल की चौड़ाई 22 एवं लंबाई 1100 फीट होगी।। पुल निर्माण का कार्य 10 दिनों में शुरू हो जाएगा । यह कार्य विपक्ष के नेताओं सहित कांग्रेस के मुंह पर भी करारा तमाचा है। शिलान्यास स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विनीत सिंह उर्फ बंटी सिंह ने की |