नवगछिया अनुमंडल के किसानों ने मक्का के मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को एनएच जाम किया | जिसका नेतृत्व किसान सभा एवं माले नेता बिंदेश्वरी मण्डल ने किया |
नवगछिया बस स्टैंड के समीप इस मांग को लेकर लगभग आधा घंटा तक एनएचपर जाम करने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया | एनएच पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबीलंबी कतार लग गयी थी | जाम हटाने के बाद यातायात सामान्य भी हो गया |
नवगछिया बस स्टैंड के समीप इस मांग को लेकर लगभग आधा घंटा तक एनएचपर जाम करने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया | एनएच पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबीलंबी कतार लग गयी थी | जाम हटाने के बाद यातायात सामान्य भी हो गया |