ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मक्का के मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर माले ने किया एनएच जाम

नवगछिया अनुमंडल के किसानों ने मक्का के मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को एनएच जाम किया | जिसका नेतृत्व किसान सभा एवं माले नेता बिंदेश्वरी मण्डल ने किया |

नवगछिया बस स्टैंड के समीप इस मांग को लेकर लगभग आधा घंटा तक एनएचपर जाम करने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया | एनएच पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबीलंबी कतार लग गयी थी | जाम हटाने के बाद यातायात सामान्य भी हो गया |