ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हजारों दीप से सजा नवगछिया में भक्ति बाजार

नवगछिया स्थित राजेन्द्र कालोनी में 13 दिसंबर से जारी श्री राम कथा की अंतिम कड़ी रूप में मंगलवार की देर शाम को हजारों दीप से सजाया गया भक्ति बाजार | जिसकी छटा देखते ही बनती थी | राजेन्द्र कालोनी का मैदान पूरी तरह से जगमगा उठा | जहां इस कार्यक्रम के आयोजक सह पुलिस जिला अध्यक्ष कुन्दन प्रसाद सिंह के अलावा पुरुषोत्तम कुमार, पप्पू कुमार, नवीन कुमार सहित पूरी राजेन्द्र कालोनी के लोगों की मुस्तैदी रही |

जहां एक दिन पहले सोमवार की रात पचास फीट के रावण दहन का कार्यक्रम हुआ था | इस दौरान काफी लंबे समय तक आकर्षक आतिशबाज़ी भी होती रही | जिसे देखने को हजारों की संख्या में बच्चे से लेकर बूढ़े तक और पुरुष से लेकर महिलाएं तक की मौजूदगी देखी गयी | इस दौरान नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह सहित पुलिस बल और कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी बनी रही |