
सदस्यों ने कुछ स्थलों पर बिजली के तार व पोल बदलने, गार्ड वायर लगाने, सड़क की मरम्मत व महत्वपूर्ण स्थलों पर एम्बुलेंस की सुविधा बहाल कराने का अनुरोध किया। डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यो को कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी अखाड़ों को संबंधित थाने के माध्यम से अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा, तीन से पांच जनवरी तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। रेलवे समपार के पास मार्ग में गढ्डों को भरा जाएगा। शहर के महत्वपूर्ण स्थलों खासकर शाहजंगी मेला मैदान में अलाव की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। संवेदनशील अखाड़ों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
बैठक में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक, कहलगांव के सहायक पुलिस अधीक्षक, अपर समाहत्र्ता, सिविल सर्जन, डॉ. फारुक अली, एजाज अली रोज, महबूब आलम, एजाज अंसारी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, धुरी यादव, अजय कुमार यादव, देवाशीष बनर्जी आदि मौजूद थे।