ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संसार में नेत्र दान ही है महा दान - एसपी

संसार में नेत्र दान ही महा दान है। इससे बड़ा दान  कोई  दान नहीं होता है।  ये बातें पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह ने रविवार को एक मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के उदघाटन  के दौरान कही। उन्होंने   यह  भी कहा कि जीवन  और शरीर का महत्वपूर्ण अंग है आँख। इस क्षेत्र के अंधापन को दूर करने में डा0 बी एल  चौधरी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीजे चतुर्थ डीपी केशरी ने कहा कि अंधापन के परिणाम का इतिहास गवाह है & महाभारत।
इसलिये नेत्र दान ही महादान माना जाता है। इससे बड़ा परोपकार दूसरा कोई नहीं होता है। वहीँ सेवा निवृत सिविल सार्जन डा0 आरसी राय ने नेत्र दान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे लोगों को अन्धकार से प्रकाश  में लाया जाता है। जहाँ लायन्स क्लब ऑफ़ नवगछिया सिटी के अध्यक्ष सह प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डा0 बीएल चौधरी ने बताया कि मैं 1990 से आपरेशन शिविर द्वारा अंधापन का निवारण करता आ रहा हूँ। इस दौरान उन्होंने ख़ास तौर पर आपरेशन कराने आये मरीजों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया। मौके पर राजेन्द्र भगत ने आँखों से जुडा एक संगीत प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। 
सचिव कमलेश अग्रवाल ने शिविर की विशेषता पर प्रकाश डाला। जहां लायन्स क्लब ऑफ़ नवगछिया सिटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 मो0 इसराफिल व् डा0 अशोक केजरीवाल] पूर्व सचिव प्रवीण कुमार भगत के अलावा मोहन चिरानिया] शंकर लाल केडिया] राम कुमार साहू] विनोद चिरानिया] नीलम चौधरी]बबिता सराफ तथा मारवाड़ी युवा मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष लायन सुभाष चन्द्र वर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी देखी गयी।