ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी एक्सप्रेस से बरामद 50 लाख के चाइनीज मोबाइल लूट, सुराग नहीं

राजधानी एक्सप्रेस से बरामद लगभग 50 लाख के चाइनीज मोबाइल लूट मामले में पटना हवाई अड्डा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। डीआरआई विभाग द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कूरियर एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे पूछताछ के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हुआ।
कस्टम व डीआरआइ की टीम ने गुप्त सूचना के बाद पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नं. 1 पर गुरुवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेकवान में छापेमारी कर 27 कार्टून में भरा मोबाइल बरामद किया था। बरामद माल को एक पिकअप वैन में रख एक स्टाफ के साथ रवाना किया गया। चितकोहरा पुल के पास बाइक सवार लोगों के एक दल ने
वैन को रोक लिया और कर्मचारी के रिवाल्वर सटा वाहन पर कब्जा जमा लिया। कर्मचारी ने हवाई अड्डा थाने को घटना की सूचना दी। इसके बाद सक्रिय गर्दनीबाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सिपारा के पास वैन समेत चालक बबलू को गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान तस्करों ने गाड़ी से माल उतार लिया था। वारदात के बाद चार लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की गई। हालांकि विभाग द्वारा दो दिनों तक किसी प्रकार का मामला दर्ज न कराना पुलिस के लिए परेशानी बना था। बाद में चार लोगों को हिरासत में लिया गया, पर कोई सफलता नहीं मिला। सिटी एसपी जयंत कांत ने भी पूछताछ की। बाद में चारों को डीआरआई के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस या डीआरआई के लोग यह पता नहीं लगा सके कि इतनी दिलेरी के साथ मोबाईल को लूटने वाले कौन थे और माल कहां गया?