नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड में 24 मई से 26 मई तक अंचल कार्यालय में शिकायत शिविर लगाकर शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जायेगा। बुधवार को प्रखंड के अंचल कार्यालय में तीन दिवसीय शिकायत शिविर की तैयारी को लेकर उपसर्माहता सह अंचलाधिकारी दुष्यंत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी एवं सभी विकास मित्रों से कहा कि दो दिनों में पर्चा का वितरण करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार हो जायें। सभी पंचायतों से आये विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि अंचल संबंधित महादलित टोले की कोई भी शिकायत है तो लिखित आवेदन जमा करें। सीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री सेवा यात्रा की तैयारी को लेकर 24 मई से 26 मई तक अंचल कार्यालय में शिकायत शिविर लगाकर त्वरित निपटारा किया जायेगा।