नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड में प्रसाद खाने से सोलह बच्चे अचानक बीमार हो गए। जिन्हें बिहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने सबों को खतरे से बाहर बताया है। वहीँ पीएचसी में मौजूद अंचल अधिकारी नरोत्तम पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को कायस्थ टोला के नृपेन्द्र शर्मा के घर पर सत्य नारायण भगवान की कथा थी। जहां दूध, शहद, घी इत्यादि से बना पंचामृत का प्रसाद सबों को दिया गया था। इस दौरान तीन बजे तक बांटे गए प्रसाद से कोई बीमार नहीं हुआ। वहीँ चार बजे के बाद बांटे गए प्रसाद से कुल सोलह बच्चे तुरंत बीमार हो गए। जिन्हें उलटी होने लगी। बीमार सोलह में से ग्यारह बच्चे दास से चौदह साल के हैं । शेष उनसे बड़े हैं। इस मामले में आशंका है कि अत्यधिक गर्मी के कारण कई चीजों को मिलाकर दूध से बने प्रसाद का समीकरण बिगड़ गया और बच्चे बीमार हो गए।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980