ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सांसदों की लाल बत्ती को सोनिया की हरी झंडी नहीं

पिछले कुछ महीनों से कई मोर्चो पर विपक्ष के हमलावर रुख का सामना कर रही सरकार की छवि सुधारने के लिए कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने अपने सांसदों को सादगी से रहने की नसीहत दी है। भ्रष्टाचार से लड़ने में किसी प्रकार ढिलाई न बरतने का भी भरोसा दिया है। इस सबके साथ ही उन्होंने दिल्ली में सांसदों के वाहनों पर लाल बत्ती लगाकर चलने की मांग को भी गैरवाजिब करार दिया है।

सोनिया गांधी ने संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मसलों पर एक बार फिर अपना नजरिया स्पष्ट किया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने संसद में कार्यवाही के दौरान कुछ कांग्रेसी सांसदों की उदासीन भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने गैरहाजिरी, देर से और बिना तैयारी के सदन में आने जैसी स्थितियों में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने के संकेत दिए।

कांग्रेस सांसद पीसी चाको ने दिल्ली में सांसदों के वाहनों पर लाल बत्ती लगाकर चलने के मुद्दे पर उनकी राय मांगी थी, जिससे उन्होंने असहमति जता दी। आलाकमान का तर्क था कि इस तरह के फैसले पर अमल से दिल्ली में लालबत्ती के वाहनों की संख्या काफी बढ़ जाएगी, जो एक नई परेशानी का सबब बनेगी। बेहतर होगा कि इस विषय को राज्यों के निर्णय पर छोड़ दिया जाए।