कैबिनेट ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 को मंजूरी दे दी है. अब उपभोक्ताओं को देश में कहीं भी आने-जाने के दौरान मोबाइल कॉल पर रोमिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
कैबिनेट ने गुरुवार को नयी दूरसंचार नीति को मंजूरी दे दी. इसमें मोबाइल फोन पर रोमिंग चार्ज खत्म करने और उपयोगकर्ता को देश भर में उसका खुद का नंबर बरकरार रखने का प्रस्ताव है.बैठक के बाद एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 को मंजूरी दे दी है.
नीति का उद्देश्य दूरसंचार ग्राहकों को मुफ्त रोमिंग और उन्हें अपने सर्किल से बाहर खुद का मोबाइल नंबर बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिये बरकरार रखने की सुविधा देना है.
इस समय ग्राहकों को अपने सर्किल से बाहर कोई भी काल करने या रिसीव करने पर अतिरिक्त चार्ज देना पडता है.