वहीं विपक्ष इस बिल को लेकर पहले ही कमर कसे हुए है। जैसे ही यह बिल संसद में पेश होगा इस पर जबरदस्त हंगामा होने की उम्मीद है। फिलहाल सभी की निगाहें इस बिल पर आज होने वाली चर्चा पर लगी हैं। विपक्ष समेत अन्ना हजारे की टीम ने इस बिल को लेकर अपने अपने सुझाव रखे हैं। पिछले वर्ष शीतकालीन सत्र में इसे लोकसभा द्वारा पारित करा दिया गया था, लेकिन राज्यसभा में जरूरी संख्याबल न होने की वजह से सरकार की मंशा पर पानी फिर गया था।
इस बिल पर होने वाली चर्चा से पहले सरकार ने कहा है कि उसकी मंशा संसद के दोनों सदनों से लोकपाल विधेयक को पारित कराने की है। इसके लिए वह सभी दलों के बीच सहमति बनाने का प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है सरकार की मंशा संसद में विधेयक को लाने और इसे पारित कराने की है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के साथ कुछ मुद्दों पर आम सहमति बनाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पास राज्यसभा में पर्याप्त संख्या बल नहीं है। इसके लिए हमें सभी पार्टियों को साथ लेना होगा और हम उस दिशा में काम कर रहे हैं।