ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अंतिम दिन गोपालपुर के कदवा में हुई एनडीए और महागठबंधन की चुनावी सभा

अंतिम दिन गोपालपुर के कदवा में हुई एनडीए और महागठबंधन की चुनावी सभा 

नवगछिया । बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री सम्राट चौधरी जी ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया प्रखंड के इंटरस्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय प्रताप नगर कदवा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मौके पर एनडीए के जदयू उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान नवगछिया के मनोज यादव और दिलीप मुनका ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जहां जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार के साथ साथ जदयू और भाजपा के दर्जनों नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता तथा हजारों मतदाता मौजूद थे। 
उधर इसी दिन इसी प्रखंड अंतर्गत इसी क्षेत्र कदवा थाना के समीप गुरु स्थान में महागठबंधन से वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी ने महती जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव को वोट देने की अपील की। जहां मौके पर राजद सहित विभिन्न सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।