पीएलवी ने अधिवक्ता का खोया हुआ बैग लौटाया
कहलगांव से कन्हैया खंडेलवाल (अनुमंडल संवाददाता)। व्यवहार न्यायालय कहलगांव की अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सौरभ कुमार और पारा लीगल वोलांटियर अविकाश कुमार को न्यायालय से घर जाने के क्रम में नहर के समीप एक लवारिस बैग मिला। जिसका समान बिखरा हुआ था। बैग को खोलने पर उसमे एक कोर्ट डायरी, 4 केश से जुड़ी फाइल, हाजरी फॉर्म, नकल फॉर्म, वकालत नामा के अलावा नगद 3 हजार रुपया भी था। पीएलवी अविकाश कुमार ने तुरंत उस बैग को अपने कार्यालय में मनीष पांडे के पास जमा करवाया। मनीष पांडे ने बैग की डायरी मे उल्लिखित अधिवक्ता संजय कुमार राणा से संपर्क कर उन्हे विधिवत रूप से उनका खोया हुआ बैग वापस किया। बैग सही सलामत वापस पाकर अधिवक्ता संजय राणा बहुत खुश हुए और समिति का आभार जताया। उन्होंने बताया की उनके बैग मे कोर्ट से जुड़े आवश्यक कागज, केश डायरी के अलावा न्यायालय में वाद से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात थे जो की सही सलामत है। बैग गुम होने से वे काफी परेशान थे और तनाव मे भी थे। अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, कहलगाव की मुंसिफ और समिति की सचिव शिल्पा प्रशांत मिश्र ने बैग को उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए अपने पीएलवी की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रवंधन कार्यालय और पीएलवी दोनों अपने कार्य बखूबी कर रहे है l नालसा का उद्देश ही हैं न्याय सबके लिए "।