उपकारा नवगछिया को गुणवत्ता, पर्यावरण एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिये मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
राजेश कानोडिया, नवगछिया। उपकारा नवगछिया को गुणवत्ता, पर्यावरण एवं सुरक्षा प्रबंधन मानक के लियेआज दिनांक 22-12-2023 को ISO Certificate 9001, 14001, 45001 प्रदान किया गया। कारा के सुधारात्मक वातावरण, बंदियों को खाने-पीने की सुविधा, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा, बंदियों को मिलने वाली सुविधा, बंदी के मनोरंजन की सुविधा, कारा की सुरक्षा, बंदियों एवं काराकर्मियों के बीच अनुशासित व्यवहार एवं परिजनों को मुलाकाती की सुविधा, बंदियों का फीडबैक को देखते हुये यह सार्टिफिकेट भोपाल से आई टीम लीड ऑडिटर सुजीत सिंह बघेल के द्वारा काराधीक्षक मो० तारिक अनवर को सौंपा गया।
यह सार्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये अधीक्षक, प्रभारी उपाधीक्षक एवं समस्त काराकर्मी विगत 06 माह से पूर्ण लगन से मेहनत कर रहे थे। काराधीक्षक द्वारा प्रभारी उपाधीक्षक श्री कृष्ण कुमार रजक के कार्यों की सराहना की गई तथा मौके पर उपस्थित सभी काराकर्मियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी गई। ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ताकि बिहार कारा हस्तक के प्रावधानों के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित होता रहे। इस प्रमाण पत्र के मिलने से काराकर्मियों के बीच काफी उत्साह का माहौल है।