नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेल खंड पर नवगछिया स्टेशन से सीधी थ्रू पास कर रही उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से नवगछिया सिविल कोर्ट के अधिवक्ता धोबिनिया निवासी श्यामल किशोर श्यामल की बाइक से उदयपुर सिटी से न्यू जलपाईगुड़ी को जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई। जिससे बाइक को ट्रेन लगभग 500 मीटर तक घसीट कर ले गई। ट्रेन के चालक ने बड़ी सावधानी से ट्रेन को रोका। मौके पर ट्रेन को आता देख अधिवक्ता अपनी जान बचाने के लिए बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गए थे। घटना के बाद ट्रेन ड्राइवर ने 2 मिनट ट्रेन को रोककर सावधानीपूर्वक जांच पड़ताल की। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई।
वहीं घटना की सूचना पर नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाइक के कल पुर्जे कोई इकट्ठा कर पोस्ट पर लाया गया। जहां अधिवक्ता के पुत्र ने बताया कि पिताजी बाइक से नवगछिया कोर्ट जा रहे थे। वहीं अधिवक्ता ने बताया कि उनकी बाइक चोरी हो गई थी। जबकि आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार की जांच पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि अधिवक्ता अपनी बाइक से नवगछिया माल गोदाम के रास्ते रेलवे ट्रैक के किनारे होकर जख बाबा स्थान के रास्ते कचहरी जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान उन्होंने देखा कि ट्रेन काफी नजदीक आ गई तो वह ट्रैक पर बाइक छोड़कर भाग गए थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और रेल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।