चुनावी चर्चा के दौरान अपने पक्ष में वोट कराने की राजनीति के तहत भाजपा द्वारा नवगछिया में नमो की चाय चौपाल गुरुवार की शाम 4 बजे से 8 बजे तक तेतरी दुर्गा स्थान के पास लगाये जाने की चर्चा है। जहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग सुविधा के द्वारा नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद प्रसारित किया जाएगा।
सीएजी ऑर्गनाइज़र राकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए भाजपा ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी सह गोपालपुर क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी से स्वीकृति भी ले ली है। जहां तेतरी दुर्गा स्थान के समीप स्थित 'राज टी स्टाल' पर यह नमो टी स्टाल बनेगा। वहाँ देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ के टी स्टाल के मालिक राज कुमार साह से सीधी बात भी करेंगे। साथ ही मौके पर मौजूद कई किसानों से भी बात कर सकते हैं। इस दौरान किसानों की समस्या और समाधान पर चर्चा होने की संभावना है।