ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नरेंद्र मोदी ने की बिहार में सांत्वना यात्रा


बिहार के पटना में हुए सीरियल ब्लॉस्ट के आश्रितों से मिलने आये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बिहार यात्रा समाप्त हो गयी. मोदी गौरीचक और कैमूर में तो मृतकों के आश्रितों से मिले, लेकिन वे गोपालगंज और सुपौल नहीं जा पाये. हालांकि उन्होंने पीडित परिवार के लोगों से फोन पर बात की और उनके सुख-दुख में साथ होने का आश्वासन भी दिया. मोदी जहां भी गये वहां उन्होंने पांच लाख रुपये का चेक भी दिया. मोदी की इस बिहार यात्रा से राजनीति तेज हो गयी है. कई लोग उनपर सांप्रदायिकता की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.
इस तरह हुई मोदी की बिहार में सांत्वना यात्रा-

3.15 PM : नालंदा पहुंचे नरेंद्र मोदी
2.05 PM : बेगूसराय में मोदी
12.42 PM : मोदी के कार्यक्रम में बदलाव. अब बेगूसराय जायेंगे11.55: AM : गोपालगंज में नहीं उतरा मोदी का हेलीकॉप्टर
11.15 AM : गोपालगंज के लिए रवाना हुए
11.07 AM: कैमूर में विकास के परिवार वालों से मिले. साथ होने का आश्वासन दिया और पांच लाख का चेक भी.
10.37 AM: कैमूर पहुंचे नरेंद्र मोदी. विकास कुमार के परिजनों से मिलेंगे.
9.52 AM : गौरीचक गांव पहुंचे.
9 AM : जयप्रकाशनारायण हवाई अड्डे से गौरीचक के लिए रवाना