नवगछिया के गौशाला रोड स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को याद किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष शोभानन्द झा ने की। इस मौके पर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य शीतल प्रसाद सिंह 'निषाद' ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर श्री निषाद ने कहा कि इंदिरा जी ने कहा था कि "मेरे खून का एक-एक कतरा देश को आगे बढ़ाने में सहायक होगा" । उनके ये शब्द आज भी सार्थक हो रहे हैं।
इस अवसर पर महिला नेता शीला देवी निषाद, युवा नेता अशोक कुमार सिंह,   इस्माइलपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव, शिव शंकर झा, मिथिलेश सिंह, अब्बास अंसारी, बाल्मीकी कुँवर, सुदर्शन सिंह, सीताराम रजक, विनय कुमार सिंह, मिट्ठू राय सहित दर्जनों कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।