ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एडमिशन : कटिहार मेडिकल कॉलेज का एमडी हिरासत में

कटिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन के गोरखधंधे का पुलिस ने परदाफाश किया है. अभ्यर्थियों को परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध करा कर लाखों की रकम ली जा रही थी. पुलिस ने इसके चेयरमैन
कम मैनेजिंग डायरेक्टर एए करीम को उनके आशियाना-दीघा रोड के कटिहार लेन स्थित आवास से हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि वे अपने घर से ही पैसों का लेन-देन करते हुए पकडे. गये. उनके आवास की तलाशी के क्रम में पुलिस ने ढ.ाई करोड. नकद बरामद की. इसके अलावा छह अप्रैल को हुई पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र व आंसर शीट बरामद किया गया है. कई छात्र भी मौके पर पकडे. गये, जो नामांकन के लिए लाखों की रकम लेकर करीम के आवास पर पहुंचे थे. उन लोगों के पास से 30 से 40 लाख रुपये बरामद किये गये. हालांकि पुलिस ने उन छात्रों के बयान लेकर छोड. दिया है. करीम मूल रूप से वैशाली के पातेपुर के तेंदा ग्राम के निवासी हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए इसके एमडी द्वारा लाखों रुपये लेकर गड.बड.ी करने की सूचना के बाद छापेमारी की गयी थी. इनके आवास से कई दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर को हिरासत में लिया गया है.
25 लाख ली जा रही थी रकम
मेडिकल कॉलेज में एक सीट पर नामांकन के लिए 25 लाख रुपये वसूले जा रहे थे. मौके पर ही 10 लाख रुपये के साथ दरभंगा के किशुनपुर के एक लेक्चरर राजेंद्र यादव पकडे. गये. वे अपने बेटे कुमार सोनू के एडमिशन के लिए पैसे लेकर आये थे. उन्होंने बताया कि जमीन बेच कर उन्होंने पैसा लाया था. पुलिस ने उनका पैसा भी जब्त कर लिया. इसी प्रकार दिल्ली से एक शख्स भी अपने बेटे के एडमिशन के लिए उसी समय पहुंचे, जब पुलिस छापेमारी कर रही थी.
क्या है मामला
कटिहार के प्राइवेट कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में नामांकन के लिए बेली रोड स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इसकी परीक्षा रविवार को 10 बजे दिन से 12.30 बजे तक निर्धारित थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि इन कॉलेजों के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर एए करीम के आवास पर परीक्षा को लेकर कुछ गड.बड.ी हो रही है. पुलिस की टीम ने तुरंत ही छापेमारी की और करीम को गिरफ्तार कर लिया. आवास में जब छापेमारी की गयी, तो एक कमरे में सेफ व प्लास्टिक के थैले में रखे ढाई करोड. रुपये, प्रश्नपत्र व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये. पुलिस टीम ने करीम की कई पासबुक को भी जब्त किया है, जिसमें लाखों की रकम है. बताया जाता है कि पैसे लेकर छात्रों को कल की परीक्षा के प्रश्नपत्र दिये जा रहे थे.