जज ने स्वस्ति की जम कर तारीफ की। रविवार को छोटे मियां का फाइनल शो है। पिता मानस मिश्र ने बताया कि इस बार फाइनल में हरेक प्रतिभागी को तीन एक्ट करने हैं। स्वस्ति ने शनिवार को एक एक्ट किया है। रविवार को स्वस्ति दो एक्ट करेगी। स्वस्ति इस शो में कभी भी डेंजर जोन में नहीं आयी। इसके लिए आज उसे एक विशेष अवार्ड भी प्रदान किया गया। स्वस्ति ने फाइनल में सफलता के लिए सभी भागलपुर वासियों से आशीर्वाद मांगा है।