नव-बिहार समाचार, नवगछिया (NNN): नाग वंश (बिहुला विषहरी) की पूजा के लिये देश भर में विख्यात भागलपुर जिला के गंगा पार इलाके नवगछिया अनुमंडल में नाग पंचमी के मौके पर नवगछिया नगर सहित जगह जगह विषहरी स्थान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई। सबों ने माता विषहरी की पूजा अर्चना कर दूध लावा, कलश इत्यादि अर्पित किया।
इसी दौरान बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित बड़ी भगवती स्थान में जन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष त्रिवेणी कुंवर, सचिव जीवन चौधरी, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर कुंवर ने बताया कि माता के इस दरबार से आज तक कोई निराश नहीं लौटा है। नागपंचमी पर श्रद्धालुओं द्वारा 350 पाठा की बलि दी गई। 75 से अधिक का मुडंन संस्कार हुआ। 35 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में चांदी के कलश चढ़ाए। यहां पूरे विधि विधान के साथ प्रधान पुजारी राधाकांत झा ने पूजा संपन्न कराया। ऐसी मान्यता है कि मां भगवती के इस दरबार में पहुंचकर सर्पदंश के शिकार लोग स्वस्थ हो जाते हैं। मंदिर कमेटी के संरक्षक जगदीश ईश्वर ने बताया कि नागपंचमी पर यहां बांका, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।