ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मिल्की के दाता मंगन शाह करते हैं सबकी मुरादें पूरी

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया/ बिहपुर:  पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गाँव मे शनिवार से शुरू हुये सूफी संत पीर बाबा सैयदना हजरत दाता मंगनशाह रहमतुल्ला अलैह के उर्स -ए- पाक मे रविवार को जायरीनो और अकीदतमंदो की भारी भीङ उमड पड़ी थी। जिससे पुरा मेला क्षेत्र भर गया दूर दराज से लोग उर्स मे भाग लेने (जियारत करने ) पहुँच रहे थे।

रविवार को दिन के 11:30 बजे खानका-ए – आलिया कादिरिया फरीदिया मोहब्बतीया की तरफ से सज्जादा नशी हजरत अली कौनैन खाँ फरीदी एबं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खाँ फरीदी के नेतृत्व मे दाता की चादर पोशी की गयी ! बता दे कि दाता के उर्स -ए-पाक मे वीते 140 सालो से खानका की ओर से चादर पोशी का सिलसिला जारी है! चादर पोशी के मौके पर हजरत मौलाना मो0 अबूसालेह फरीदी , कर्रार खाँ’, फारूक आलम नंकशबंदी , रहबर खाँ, रहनुमा खाँ, हाफिज मो0 इमदाद फरीदी , गुलाम पंजतन , रिजवान खाँ , ताज उददीन फरीदी, इजराईल खाँ शाहिद फरीदी , हसन खाँ, अनशार आलम , दाउद फरीदी , मदरसा जामिया मोहब्बतिया के बचचे व मुरीदीन जायरीन सामिल थे।
वहीँ कमिटी के अनुसार रविवार की शाम साढ़े चार बजे तक आठ हजार से अधिक चादर पोशी की जा चुकी थी। शनिवार की रात 12 बजकर 6 मिनट पर पहली चादर पोशी कायस्थ परिवार की तरफ से की गयी। इसके बाद बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अंचल अधिकारी बिहपुर ने दूसरी चादर पोशी की। ढाई सौ वर्षों से भी ज्यादा समय से कौमी एकता की मिशाल को कायम रखने वाले इस मजार पर मुल्क के हर कोने कोने से लोग आकर अपनी अपनी मन्नतें माँगते हैं। जहां भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। जानकारी के अनुसार कौमी एकता का यह उर्स-ए-पाक (मेला) 19 मई तक चलेगा। जहां सोमवार को भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा सुबह और शाम में सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा भी चादर पोशी किये जाने का समाचार है।