ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पदाधिकारियों के पहुंचते ही फरार हुआ अवैध मेडिकल स्टोर मालिक

खरीक, (भागलपुर): गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया एसडीओ द्वारा गठित टीम शनिवार को खरीक के उर्दू चौक स्थित वर्षो से फर्जी तरीके से चल रहे आशीष मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। मौके पर पहुंचे दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ ड्रग विभाग के पदाधिकारियों के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। टीम में दंडाधिकारी रवींद्र कुमार, थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के अलावा ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार एवं लिपिक निरंजन कुमार आदि शामिल थे।

छापामारी के दौरान पदाधिकारियों ने मेडिकल स्टोर से भारी मात्र में अवैध व नशीले एवं एक्सपायरी दवा के अलावा पांच संदिग्ध औषधि को जांच के लिए जब्त किया। पदाधिकारियों ने बताया कि यह मेडिकल वर्षो से फर्जी तरीके से बिना लाइसेंस का संचालन हो रहा है। दुकानदार अनपढ़ मरीजों को बरगला कर उनका शोषण करता था। अवैध दवाई को वैध दवाई की दर में बेचकर मोटी रकम कमा रहा था। वहीं उन्होंने बताया कि यह छापामारी लगातार जारी रहेगी। इधर, खरीक में छापामारी की सूचना पर सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।